विश्व टीबी दिवस पर रोगियो को मिला पोषण आहार
विश्व टीबी दिवस के अवसर पर टीबी अस्पताल में अमिती सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा निक्षय मित्र बनकर ५० टीबी रोगियो को पोषण आहार वितरित किया गया।
सोसाइटी द्वारा इन मरीज़ो को पूरे उपचार के दौरान प्रतिमाह पोषण आहार वितरित किये जाएँगे। इसके साथ ही टीबी अस्पताल में २ ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ताओं और टीबी अस्पताल के कर्मचारियों को उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
प्रधान मंत्री TB मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जनभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम का संयोजन सोसाइटी के अध्यक्ष श्री अमित क़ीमती द्वारा किया गया। इसमें गांधी चिकित्सा महाविद्यालय की अधिष्ठाता समेत अन्य वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में जूडा ने अहम भूमिका निभाई ।